How outdated is Hinduism?

31



In Hinduism ,हिन्दू धर्म या सनातन धर्म कितना पुराना है ? Lord Brahma is taken into account to be the creater God.
Someday within the lifetime of Brahma is known as a Kalpa which is for 4.32 billion years.
On daily basis ( kalpa ) Brahma creates 14 Manus , one after the opposite, who in flip manifest and regulate this world.

Every Manu’s life consists of 71 Chaturyugas.A Chaturyuga consists of 4 ages or eras or yugas.

These 4 yugas are Sat yuga , Dwapara yuga , Treta yuga and Kaliyuga.

The time interval of those 4 yugas are :

Sat yuga = 1,728,000 ( human years )

Treta yuga = 1,296,000 ( human years )

Dwapara yuga = 8,64,000 ( human years )

Kali yuga = 4,32,000 ( human years )

हिन्दू धर्म या सनातन धर्म कितना पुराना है ?

हिन्दू धर्म में भगवान् ब्रह्मा को सृष्टि का सृजनकर्ता माना जाता है ।ब्रह्मा जी के जीवन का इक दिन ‘कल्प ‘ कहलाता है , और ये 4 .32 billion वर्ष का माना जाता है ।प्रतिएक दिन ब्रह्मा जी एक के बाद एक 14 मनु बनाते हैं , जो कि इस सृष्टि को प्रकट तथा नियमित करते हैं ।

प्रत्येक मनु का जीवनकाल 71 चतुर्युग का होता है।एक चतुर्युग में Four युग होते हैं ।ये चार युग हैं : सतयुग,त्रेतायुग , द्वापरयुग तथा कलयुग , जिनका समय निम्न वर्षो का होता है :

सतयुग = 1,728,000 वर्ष
त्रेतायुग = 1,296,000 वर्ष
द्वापरयुग = 8,64,000 वर्ष
कलयुग = 4,32,000 वर्ष

वर्तमान काल में सतयुग ( स्वर्ण काल ) , त्रेतायुग (रजत काल ) , द्वापरयुग ( कांस्य काल ) व्यतीत ( बीत ) चुके हैं। इस समय हम कलयुग ( लौह काल ) में हैं तथा , कलयुग शुरू हुए 5111 वर्ष बीत चुके हैं तथा अभी 426889 वर्ष शेष हैं ।

वर्तमान मनु सातवे मनु माने जाते हैं तथा इनका नाम है वैवासत।जब एक मनु का जीवनकाल समाप्त हो जाता है, तो ब्रह्मा जी दूसरा मनु बना देते हैं तथा यह क्रम 14 मनु तक चलता है ।
ब्रह्मा जी के जीवन का इक दिन 4 .32 billion वर्ष का माना जाता है तथा ब्रह्मा जी कि रात भी इतने ही समय की होती है ।रात में ब्रह्मा जी कोई सृष्टि नहीं बनाते तथा अगले दिन सुबह फिर एक के बाद एक 14 मनु बनाते हैं , यह चक्र 100 दिव्य वर्षों तक चलता है , इसके बाद ब्रह्मा जी का जीवनकाल समाप्त हो जाता है तथा नए ब्रह्मा जी बनाये जाते हैं ।ब्रह्मा जी का पूरा जीवन 311 trillion, 40 billion वर्षों का होता है, ब्रह्मा जी के जीवन काल समाप्त होने पर 311 trillion, 40 billion वर्षों, का काल रहता है जिसमे कोई सृष्टि नहीं होती ।

source